Home दिल्ली PM Modi ने कहा- प्रतिभा, तकनीक भारत के विकास के औजार, निवेश...

PM Modi ने कहा- प्रतिभा, तकनीक भारत के विकास के औजार, निवेश का यह सबसे सही समय

modi-address-at-the-asia-pacific-german-business

New Delhi: पीएम मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में 18वें एशिया पैसिफिक जर्मन बिजनेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है। उन्होंने विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत की विकास गाथा में शामिल होने का यह सही समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और डेटा के चार मजबूत स्तंभों पर खड़ा है। प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और बुनियादी ढांचा भारत के विकास के उपकरण हैं।

PM Modi दुनिया के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण

इन सभी को आगे बढ़ाने के लिए भारत के पास एस्पिरेशनल इंडिया (एआई) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दोहरी शक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत भविष्य की दुनिया की जरूरतों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत विविधीकरण और जोखिम मुक्त का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है। भारत वैश्विक व्यापार और विनिर्माण केंद्र बन रहा है। भारत सड़कों और बंदरगाहों में रिकॉर्ड निवेश कर रहा है और दुनिया के भविष्य के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में विदेशी निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा में भाग लेने, ‘मेक इन इंडिया’ पहल और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ से जुड़ने का यह ‘सही’ समय है।

वीजा की संख्या बढ़ाने पर पीएम ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत की गतिशीलता जर्मनी की सटीकता से मिलती है, जब जर्मनी की इंजीनियरिंग भारत के नवाचार से मिलती है, और जब जर्मनी की तकनीक भारत की प्रतिभा से मिलती है, तो यह इंडो-पैसिफिक सहित दुनिया के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि आप सभी व्यापार जगत से जुड़े हुए हैं और आपकी प्राथमिकता व्यापार है, लेकिन भारत आना सिर्फ व्यापार नहीं है। अगर आप भारत की संस्कृति, खान-पान और खरीदारी के लिए समय नहीं देंगे, तो आप बहुत सी चीजों से वंचित रह जाएंगे।

जर्मनी में कुशल भारतीय श्रमिकों के लिए वीजा की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 90 हजार करने के फैसले पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जर्मनी ने भारत की कुशल जनशक्ति पर जो भरोसा दिखाया है, वह अद्भुत है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे जर्मनी के विकास को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य जर्मनी की कुशल श्रमिकों की मांग को पूरा करना और भारत के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करना है।

हर स्तर पर मजबूत हो रहे भारत-जर्मनी संबंधः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने आज के दिन को विशेष बताते हुए कहा कि उनके मित्र चांसलर स्कोल्ज़ चौथी बार भारत आए हैं। यह भारत-जर्मनी संबंधों पर उनके फोकस को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 12 साल बाद भारत में एशिया-प्रशांत जर्मन बिजनेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। एक तरफ यहां सीईओ फोरम की बैठक हो रही है, वहीं दूसरी तरफ हमारी नौसेनाएं एक साथ अभ्यास कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-निर्मला सीतारमण ने उठाया रोजगार सृजन का मुद्दा, वर्ल्ड बैंक से मांगी मदद

भारत और जर्मनी के बीच सातवां अंतर-सरकारी परामर्श भी शीघ्र ही होने वाला है। भारत-जर्मनी संबंध हर स्तर पर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत-जर्मनी राजनीतिक साझेदारी का 25वां वर्ष है। अब आने वाले 25 साल इस साझेदारी को नई ऊंचाई देने वाले हैं। हमने आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस महत्वपूर्ण समय पर जर्मन कैबिनेट ने ‘फोकस ऑन इंडिया’ दस्तावेज जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version