नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Ekyc PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं 13वीं किस्त यदि अभी तक आपके खाने में नहीं आयी है, तो ज्यादा परेशान होने की जरूर नहीं है। क्यूंकि इसके लिए आपको केवल अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। दरअसल पीएम किसान योजना के तहत सरकार ने अनिवार्य ईकेवाईसी को पूरा करना जरूरी किया था। ऐसे में जिन किसानों ने अब तक अपना E-KYC नहीं कराया है, वे अपना KYC करवा सकें। यदि आपकी e-kyc नहीं होगी तो आपका पैसा रुक सकता है। इसीलिए आपको पीएम किसान की केवाईसी तुरंत करवा ले। ऐसे किसान परेशान है कि उन्हें अगली किस्त का लाभ कैसे मिलेगा। आप आपको यह भी जानना जरुरी है की इसके लिए आपको अपना kyc (know your costumer) भी करना होता है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Ekyc PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को 1 दिसम्बर 2018 को देश के लघु एवं सीमांत किसानों के जीवन में सुधार हेतु एवं कृषि संबधित बेसिक जरूरतों को पूरा करने के उदेश्य से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों को दी जाने वाली यह राशि 2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में दी जाती है।
ये भी पढ़ें..Manish Sisodia: पत्रकारिता से लेकर CBI रिमांड तक… ऐसा रहा सिसोदिया का सफर…
हाल ही में पीएम किसान निधि की आखिरी किस्त (12वीं किस्त) जारी की गई थी। अब बहुत जल्दी ही किसान निधि की 12वीं किस्त किसानों खाते पहुंच जाएगी। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए किसानों को पीएम किसान ई-केवाईसी सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आपकी Ekyc पूर्ण नहीं होगी तो आपका पैसा रुक सकता है। किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने E-KYC अनिर्वाय कर दिया था। दरअसल पीएम किसान के लिए कई अपात्र लोगों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा था। यानि जो किसान ही नहीं थे, वे लोग भी इसका लाभ ले रहे थे, जिसकी वजह से सरकार को करोड़ों रूपये की चपत लग रही थी।
यही कारण है कि सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही आर्थिक सहायता सही लोगों तक पहुंच सके लिए ई-केवाईसी (E-kyc) को अनिवार्य कर दिया है। इसीलिए आपको पीएम किसान की केवाईसी तुरंत करवा लेनी चाहिए। आपको यह भी जानना जरुरी है की इसके लिए आपको अपना kyc (know your costumer) भी करना होता है। इसके माध्यम से आपके आधार को पीएम किसान योजना से लिंक किया जाता है। इसके लिए हम आपको ऑनलाइन और इसका ऑफलाइन प्रक्रिया दोनों के बार में बताएंगे। इसके लिए आपको पीएम-किसान स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट ( pmkisan.gov.in ) पर जाना होगा, जहां आप अपना e-kyc करा सकतें है।
ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें
ऑनलाइन ई-केवाईसी आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होगा । इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ( pmkisan.gov.in ) पर जाना होगा। फिर आपको इस वेबसाइट पर स्क्रीन को नीच की ओर स्क्रोल करना होगा। जहां आपको Farmers Corner पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगें। इसी सेक्शन में सबसे ऊपर आपको ई-केवाईसी लिंक दिखाई देगा। यहां आपको क्लिक करना है। (यह भी ध्यान रहे – kyc के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ होना चाहिए )
ई-केवाईसी पर क्लिक करते ही आपके सामने OTP Based E-KYC का बॉक्स खुल जाएगा। अब यहां आपको अपना सही आधार नंबर दर्ज करना होगा। आधार संख्या डालने के बाद में नीचे अगले बॉक्स में आधार से लिंक मोबाइल नंबर को डाले। उसे डालने के बाद आपको नीचे एक बॉक्स में Get Mobile OTP पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल जो की आधार से पंजीकृत हुआ है उसपर PM Kisan eKYC OTP मिलेगा। इसे OTP इसी बॉक्स में सही से भर दे। फिर OTP को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना होगा। ऐसे आपका ऑनलाइन E-KYC पूरा हो जायेगा और आपको EKYC IS successfully submitted का नोटिफिकेशन दिख जाएगा है। यदि आपका E-KYC हो चुका है तो आपको- ekyc is already done on pm-kisan portal दिखाई देगा।
ऑफलाइन ekyc अपडेट करना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Ekyc PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में आप अपना ई-केवाईसी जन सेवा केंद्र (csc) सेंटर में जाकर करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान योजना के नए किस्त का लाभ लेने के लिए kyc जरुरी है इसके लिए आप अपने घर के आस पास मौजूद जन-सेवा-केंद्र में जा सकते हैं – जहां आपको अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल लेकर जाना होगा। अपने आधार को अपडेट करना होगा।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो पहले आपको अपना मोबाइल नंबर जन सेवा केंद्र में जाकर इसे आधार से लिंक करना होगा।
- जन सेवा केंद्र में में आपका बायोमेट्रिक लिया जायेगा।
- इसके बाद आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को देना है और साथ ही दस्तावेज भी दिखाने होंगे।
- इसके बाद आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। जिसे आप csc सेंटर संचालक को देना होगा।
- ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आप के मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन का मैसेज मिल जाएगा। इस प्रकार आप की ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होती है। यह प्रक्रिया होते ही पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाली सभी किश्तों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया है, क्योंकि कई अपात्र लोग अवैध रूप से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। जिससे सरकारी खजाने पर चपत लग रही थी। इसलिए जो वैध किसान हैं वही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सके इसके लिए सरकार ने ईकेवाईसी (Ekyc) अनिवार्य कर दिया था।
बता दें कि ईकेवाईसी ओटीपी आधारित है, अगर आपने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया है तो उसके करवा लें। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाए और 13वीं किसान सम्मान निधि योजना की किस्त ईकेवाईसी करवाने के बाद प्राप्त करें। अगर आपने अभी तक आधार ई-केवाईसी ऑनलाइन 2022 नहीं करवाया है तो आपकी 12वीं किस्त का पैसा रोक दिया जाएगा। जो 13वीं किस्त के साथ आपको दिया जाएगा, जब आप अपना आधार ई-केवाईसी ऑनलाइन 2022 करवा लेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ये होंगे पात्र
- सरकारी नौकरी करने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
- किसान सम्मान निधि के वो किसान पात्र नहीं होंगे, जो आयकर जमा करते हैं।
- मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी,जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ग्राम प्रधान आदि लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- एक जमीन पर अगर किसी 2 लोगों के नाम हैं तो जो मुख्य व्यक्ति होगा उसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा।
- ऐसे लोगों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ नहीं मिलेगा, जिन्हें ₹10,000 से ज्यादा की पेंशन मिलती है।
- वो सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जो छोटे और सीमान्त किसानों की श्रेणी में आते हैं।
पीएम किसान योजना के लाभ
- पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करीब 12 करोड़ किसान लाभान्वित होते हैं।
- किसानों के कृषि संबंधी छोटे-छोटे खर्चे पूरे किए हो जाते है। इसके अलावा यह योजना छोटे और गरीब किसानों की घरेलू जरूरतों को भी पूरा करती है।
- इस योजना से देश भर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं, किसानों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता मिल रही है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
- योजना के शुरू होने से किसानों को काफी राहत मिली है, क्योंकि अगर कभी-कभी मौसम की वजह से उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद भी हो जाती है, तो ऐसे समय में यह राशि उनके लिए काफी मददगार साबित होती है।
ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम किसान योजना eKYC के लिए किसानों के पास कुछ वैध दस्तावेज होना जरूरी है। पीएम किसान eKyc को पूरा करने के लिए आपको आधार कार्ड के अलावा और कौन से दस्तावेज की आवश्यकता हो सकती है। सभी आवश्यक दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- भूमिका विवरण
- ईमेल आईडी
पीएम किसान ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
प्रधानमंत्री किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गई है, इस योजना का लाभ केवल किसानों को दिया जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फर्जी तरीके से इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इन लोगों को फर्जी तरीके से आवेदन भरकर इस सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है, इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने सभी किसानों के लिए पीएम किसान ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है, ताकि कोई भी इस योजना का अनुचित लाभ न उठा सके। नहीं मिलता इसलिए अगर आप पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी जरूर करवाना चाहिए।
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही है, ताकि देश के अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके। सरकार ई-केवाईसी की तारीख कई बार बढ़ा चुकी है। इस वर्ष की बात करें तो योजना से संबंधित घोषणा में सरकार ने प्रत्येक प्राप्तकर्ता के लिए पीएम किसान योजना की केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी है, पहले यह तिथि 31 जुलाई 2023 घोषित की गई थी।
निष्कर्ष– इस पोस्ट में हमने जाना कि PM Kisan eKYC कैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट कर सकते है। इसके साथ ही हमने जाना कि पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)