भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश प्रवास पर सागर आएंगे। वे सागर के बड़कुमा में संत रविदास के भव्य मंदिर और विशाल स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तार परियोजनाओं का भूमि पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण होना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने संत रविदास की जयंती पर सागर में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की थी कि बरकुमा (सागर) में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर और विशाल स्मारक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक संत रविदास मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री 12 अगस्त को इस मंदिर की नींव रखेंगे।
यह भी पढ़ें-Kotkhai: बाढ़ पीड़ितों को मिलेंगे एक लाख रुपये, CM सुक्खू ने दिए निर्देश
50 हजार करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल विस्तार योजना
मंगलवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड को बड़ी सौगात के तौर पर बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तार परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे. बीपीसीएल की रिफाइनरी 2011 से मध्य प्रदेश में काम कर रही है, अब इसका विस्तार पेट्रोकेमिकल बनाने के लिए किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर BPCL करीब 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
सड़कों का भूमिपूजन किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लगभग एक हजार करोड़ रुपये लागत की 47 किलोमीटर लंबी मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया पैकेज-1 ‘फोर लेन’ और हिनौतिया-मेलुआ पैकेज-2 ‘टू लेन’ सड़कों का भूमि-पूजन भी करेंगे। इससे मध्य भारत में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ पर्यटक सांची में हमारे विश्व धरोहर बुद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि में रॉक-कट गुफा मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रेल मंत्रालय के तहत कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी उद्घाटन करेंगे। इस पर 2 हजार 476 करोड़ रुपये खर्च होंगे।