Home सरकारी योजना PM Awas Yojana Gramin 2024 की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना...

PM Awas Yojana Gramin 2024 की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Awas Yojana Gramin

केंद्र सराकर गरीबों के हित के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Awas Yojana Gramin 2024) भी इन्हीं लाभकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत भारत में रहने वाले गरीब और बेघर लोगों को आवास की सुविधा प्रदान की जाती है। दरअसल पीएम आवास योजना पहले इंदिरा गांधी आवास योजना के नाम से जाना जाता था। जिसे वर्ष 1985 में शुरू किया गया था।

इस योजना को वर्ष 2015 में बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMGAY) कर दिया गया। PMGAY जिसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से जाना जाता है। पीएम आवास योजना का एक हिस्सा है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों के लिए एक ग्रामीण सूची जारी की जाती है। इस लिस्ट में जिन लोगों का नाम आता है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है।

वहीं जिन लोगों ने इस योजना में आवेदन किया था अब लाभार्थी सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अगर उनका नाम लाभार्थी सूची में आता है, तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। आज के लेख में हम आपको इस योजना की ग्रामीण सूची के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे इसकी लाभार्थी सूची देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा या नहीं, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PM Awas Yojana Gramin में अपना नाम कैसे देखें?

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx) पर जाए।
  • उसके बाद आपको कुछ इसक प्रकार का Website का Dshboard दिखाई देगा। 
  • आपको Menu Bar के अंदर Awassoft के Option पर Click करना है। 
  • उसके बाद आपको Report वाले Option पर Click कर देना है। 
  • उसके बाद आपको कई सारे Heading दिखाई देंगे जिसमे से आपको F. E-FMS Reports के Option पर Click करना है।  
  • उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का Dashboard Open होगा जिसमे यह दिया गया है की कितने लोगो को इस योजना के तहत Select किया गया है। 
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 का लिस्ट को चेक करने के लिए आप सबसे पहले Left Side Bar में Option में से Year को Select कर लें, जिसमे आपको 2024 Year को चुनना है। 
  • उसके बाद आप जस्ट उसके निचे किस योजना के बारे में जानना चाहते हैं के ऑप्शन के अंदर प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण को चुन लें। 
  • उसके बाद आप अपना States को चुन लें। 
  • फिर उसके बाद आप Districtk को चुन लें। 
  • उसके बाद आप अपना गावँ को चुन लें। 
  • फिर उसके बाद आप अपना ग्राम पंचायत को चुन लें। 
  • ये सभी डाटा को भरने के बाद आप अंत में Captcha Code को Fill कर दें। 
  • फिर सबसे अंत में आप Submit के Option पर Click कर दें।
  • जैसे ही आप Submit के Option पर Click करियेगा तो आपको वे सभी लोगो के नाम आ जायेंगे जिनका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन किये थे और उनका डॉक्यूमेंट वेरिफाइड हो चूका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची लिस्ट जारी नहीं हुआ है तो क्या करें?

अगर जिनकी पंचायत की ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची लिस्ट में नाम नहीं आया है, तो वे घबराये नहीं क्यूंकि अभी बहुत से पंचायत के लिस्ट को जारी नहीं किया गया है। हां अगर वैसे कैंडिडेट्स जिनका पंचायत की लिस्ट तो आ गई पर उनका नाम नहीं आया है। तो ऐसे लोग योजना के तहत योग्य नहीं है या फिर वे फॉर्म को ढंग से नहीं भरे होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Gramin

PM Awas Yojana Gramin का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने PM Awas Yojana Gramin के लिए आवेदन किये हैं और चाहते हैं की अपना स्टेटस चेक करें तो आप निचे बताये गए तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर जाइये और फिर वहां पर सर्च कीजिये – pmayg nic in
  • उसके बाद आप Track Your Assessment Status के Link पर Click कर दीजिये। 
  • उसके बाद आपको यहाँ पर दो Option दिखाई देगा, पहला है अपना Name, Fathers Name, Mobile Number के दवारा अपना Status को Check करने के लिए। और दूसरा है अपना Assesent ID की मदद से Status को Check करें। 
  • आपके पास जो भी सुविधा उपलब्ध रहे आप उस Option की मदद से अपना Status को Check कर लें। 
  • उदाहरण के लिए आप ऊपर देख सकते हैं की यहाँ पर  Name, Fathers Name, Mobile Number वाले Link पर जब Click कीजियेगा तो आपको ये दिए गए Form को अच्छे से Fill करना है। 
  • वहीँ अगर आप Assesment Status के Option पर Click कीजियेगा तो आपको Assesment ID और Mobile Number की मदद से अपना Status को Check करना है। ये सभी Form को भर कर के आप Submit के Option पर Click कर के के अपना Status को Check कर सकते हैं। 

आधार से चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस 

अगर आप भी आधार की मदद से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना कहते हो तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करो।

  • कैंडिडेट्स आधार संख्या की मदद से भी आवास योजना का स्टेटस को चेक कर सकते हैं। यूजर को सबसे पहले गूगल पर जाना है और Search करना है – pm awas yojana। 
  • उसके बाद कैंडिडेट्स Search Beneficiary के Option पर Click कर दें। 
  • उसके बाद कैंडिडेट्स अपना आधार नंबर को डाल कर अपना Benficiery Detail को Check कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा कैंडिडेट्स Check Aadhar Existence के Option पर क्लिक कर के भी इस योजना के लिए योग्य है या नहीं वे चेक कर सकते हैं। 
  • इस Option के अंदर Candidates को अपना Aadhar Number या Virtual ID को दर्ज करना है और उसके बाद Candidates को Name As Per Aadhar के Option पर Click करना है फिर उसके बाद वे अपना Existence को Check कर सकते हैं। 

PM Awas Yojana Gramin 2024 हेल्पलाइन नंबर

यदि आपके पास PM Awas Yojana Gramin 2024 से संबंधित कोई समस्या है, तो आप PMAY-G के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके या ईमेल भेजकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यहां हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दी गई है:

टोल-फ़्री नंबर:- 1800-11-6446

ईमेल:- support-pmayg@gov.in

योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

सवाल - क्या प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए मोबाइल की मदद से आवेदन कर सकते हैं ?

जवाब - आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑफिसियल वेबसाइट -(https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx )  को ओपन कर लें। उसके बाद आपको होम स्क्रीन पर PM JANMAN App को Download कर के Install कर लें जिससे की आप Mobile की मदद से भी आवेदन कर सकते हैं।
सवाल - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए अधिक जानकारी प्राप्त कैसे करें?

जवाब - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को चेक करने के लिए आप Official Website - https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx को Open कर लें। उसके बाद आप Guidelines के  Options के अंदर चले जाइये, और उसके बाद आप PMAY-G - (Hindi) Pdf को Download करके आप अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।  

निष्कर्ष :- PM Awas Yojana Gramin

PM Awas Yojana Gramin 2024 List को चेक करने के लिए और उससे जुडी सभी स्टेप्स को अच्छे से एक्सप्लेन कर के बता दिया गया है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स को अगर कोई सवाल हो या कोई परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपकी सवाल का जवाब जरूर देंगे।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version