Player Died on Field: क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा खेल है। क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है, जिसमें रोमांच और जुनून भरा रहता है। हालांकि इस खेल में खिलाड़ियों का चोटिल होना आम बात है। लेकिन कई बार चोट इतनी गंभीर होती है कि खिलाड़ी अपनी जान भी गंवा देता है।
ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज का उदाहरण हम सबके सामने है। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी, जिससे पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया था। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए गए और हेलमेट को और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। इतना कुछ होने के बाद भी खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक खिलाड़ी की मैदान पर ही दम तोड़ दिया।
घटना का वीडियो आया सामने
मामला महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले का है। यहां 28 नवंबर को गरवारे स्टेडियम खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान 35 वर्षीय क्रिकेटर की जान चली गई। दरअसल मैच खेलते समय टीम के कप्तान इमरान पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गरवारे में लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग इलेवन के बीच मैच खेला जा रहा था। इमरान लकी टीम के कप्तान थे और बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन पिच पर कुछ समय बिताने के बाद उन्हें सीने और हाथ में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसकी जानकारी उन्होंने अंपायरों को दी।
इसके बाद अंपायरों ने उन्हें मैदान से बाहर जाने की इजाजत दे दी। इमरान पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि मैदान पर ही बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, क्योंकि मैच का लाइव प्रसारण हो रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा
A young man, Imran Sikandar Patel, died of a #heartattack while playing cricket in the Chhatrapati Sambhaji Nagar district of Maharashtra.https://t.co/aCciWMuz8Y pic.twitter.com/pwybSRKSsa
— Dee (@DeeEternalOpt) November 28, 2024
क्रिकेट जगत में छाया मातम
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इमरान जमीन पर गिरे, वहां मौजूद सभी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। इमरान की मौत से उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी काफी सदमे में हैं। इमरान एक ऑलराउंडर थे और खिलाड़ी के तौर पर काफी फिट थे। ऐसे में उनकी मौत से कई लोग स्तब्ध हैं। इमरान के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। पटेल क्रिकेट खेलने के अलावा रियल एस्टेट का कारोबार भी करते थे। उनकी जूस की दुकान भी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)