LATAM Airlines: पनामाः अमेरिका के मियामी से 271 यात्रियों को दक्षिण अमेरिकी देश चिली ले जा रहे विमान के पायलट की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई है। इसके बाद सह-पायलट ने विमान की मध्य अमेरिकी देश पनामा में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LATAM एयर लाइन्स का विमान 271 यात्रियों को लेकर मियामी से चिली की राजधानी सैनटियागो के लिए रवाना हुआ था।
सफर के दौरान विमान के पायलट कैप्टन इवान अंडोर बाथरूम गए, जहां अचानक गिरने के बाद उनकी मौत हो गई। जब विमान में मौजूद सह-पायलट को इस बात का पता चला तो उन्होंने पनामा में विमान की आपातकालीन लैंडिंग करायी। माना जा रहा है कि पायलट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। विमान के उड़ान भरने से तीन घंटे पहले कैप्टन इवान अंडोर अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3: इतिहास रचने से बस चंद कदम दूर चंद्रयान-3, प्रोप्लशन मॉड्यूल…
घटना के बाद विमान में मौजूद क्रू ने उन्हें आपातकालीन उपचार देने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जैसे ही विमान पनामा सिटी के टोक्यूमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, वहां मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञ पायलट के इलाज करने के लिए दौड़े लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पायलट अंडोर के पास 25 साल का अनुभव था।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मियामी से सैनटियागो जा रही फ्लाइट संख्या एलए 505 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पनामा के टोक्यूमेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। हालांकि लैंडिंग के तुरंत बाद पायलट को चिकित्सा सुविधा दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)