Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPilibhit Accident: पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, छह की मौत, सीएम योगी...

Pilibhit Accident: पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, छह की मौत, सीएम योगी जताया दुख

Pilibhit Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे और रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे।

Pilibhit Accident: शादी में शामिल होने आए थे मृतक

पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले लोग एक बारात में शामिल होने पीलीभीत आए थे। देर रात वे अर्टिगा कार से लौट रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे। देर रात करीब 12 बजे कार न्यूरिया थाने के पास पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार कार से चालक का नियंत्रण खो गया। कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर सड़क से नीचे खाई में पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः- Road Accident: कैश वैन और कार में जोरदार टक्कर, दो की मौत, चार घायल

Pilibhit Accident: सीएम योगी ने जताया दुख

पीलीभीत में हुए भीषण सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें