Home देश New Year 2024: नए साल पर गुलजार रहे पर्यटन स्थल, दिनभर रही...

New Year 2024: नए साल पर गुलजार रहे पर्यटन स्थल, दिनभर रही चहल-पहल

New Year 2024 Celebration in Lohardaga: जिलेवासियों ने नववर्ष 2024 का भव्य तरीके से स्वागत किया। लोगों ने 2023 को विदाई भी दी। रात 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। बम-पटाखों के साथ 2023 को विदाई देने के साथ ही लोग एक-दूसरे को फोन पर शुभकामनाएं देने लगे।

लोग सुबह से ही नए साल की तैयारियों में जुटे रहे और अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत किया। कुछ लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये तो कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिये जिले के विभिन्न मनोरम स्थलों पर गये। पिकनिक का आनंद लेने के लिए युवा व बच्चे सबसे अधिक उत्साहित दिखे।

पिकनिक स्पॉट पर खाना बनाया

सुबह से ही युवाओं व बच्चों ने तरह-तरह के खाद्य पदार्थ खरीदे, साउंड बॉक्स तैयार किये और पिकनिक स्पॉट के लिए निकल पड़े। युवा इतने उत्साहित थे कि अपने घरों से खाना बनाने के बर्तन लेकर पिकनिक स्पॉट पहुंचे। लोगों ने अपने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर ही खाना बनाया और वहां बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। दिन भर खाना-पीना और संगीत का सिलसिला चलता रहा।

यह भी पढ़ें-Koderma: नए साल पर पर्यटक स्थलों पर जुटेंगे लोग, पुलिस सतर्क

मंदिरों में उमड़े लोग

लोगों ने खखापरता मंदिर, लावा झरना, केकरांग घाटी, कोयल नदी तट, शंख नदी तट, नंदलाल फॉर्म, कोराम्बे महाप्रभु मंदिर, कांति झरना, अखिलेश्वर मंदिर, मनोकामना सिद्ध मंदिर खरता, नंदनी जलाशय, अजय उद्यान और शहरी क्षेत्र में स्थित अन्य स्थानों पर नए साल का लुत्फ उठाया। वहीं, नए साल के पहले दिन मंदिरों में भी लोगों की भीड़ देखी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version