Home प्रदेश दर्दनाक ! पहाड़ी से खाई में गिरा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन,...

दर्दनाक ! पहाड़ी से खाई में गिरा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन, 4 की मौत, कई घायल

बड़वानीः जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के नागलवाड़ी पहाड़ी पर स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन मंगलवार को अनियंत्रित हो गया और पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

नागलवाड़ी थाना पुलिस के अनुसार नगर की पहाड़ी पर भीलट देव का प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। मंगलवार को धार जिले के ग्राम टवलई के करीब 28 श्रद्धालु पिकअप वाहन में सवार होकर भीलट देव मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान चढ़ाई पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देने में पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटी खाकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन अन्य लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-वैश्विक युवा विकास सूचकांक में 122वें स्थान पर पहुंचा भारत, जानिए बाकी देशों के हाल

नागलवाड़ी थाना प्रभारी यशवंत बडोले ने बताया कि भीलट देव मंदिर की पहाड़ी चढ़ रहा एक वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय बालक जतिन पुत्र रवि, 19 वर्षीय नंदिनी पुत्री मना, 35 वर्षीय किरण पत्नी मुकेश और 26 वर्षीय दिलीप पुत्र मांगीलाल सभी निवासी ग्राम टवलई जिला धार के रूप में हुई है। वहीं, 11 घायलों को नागलवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद नागलवाड़ी मंदिर संस्थान द्वारा मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार और घायलों को 2-2 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version