Home फीचर्ड Petrol price today: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानें आज क्या...

Petrol price today: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

crude-oil-price-today

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कुछ तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव उछलकर 88 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol price today) में कोई बदलाव नहीं किया है।

पेट्रोल व डीजल की कीमत हर राज्य में अलग होती है। इसका कारण है कि राज्य सरकारें अपने नीति के अनुसार इस पर टैक्स लगाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol price today) 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें..श्री अन्न, आटा और मोलेसेस पर लगेगी 5 फीसदी GST, वित्त मंत्री ने जताई ये उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में 3.16 डॉलर यानी 3.14 फीसदी की बढ़त के साथ 87.74 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड भी 3.36 डॉलर यानी 4.06 फीसदी उछलकर 86.15 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version