देश Featured बिजनेस

17 दिन में नौवीं बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत, जानें कहां हुई कितनी बढ़ोत्तरी

petrol

नई दिल्लीः सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर दी। हालांकि आज डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस महीने के 17 दिनों में ही नौ बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है। इसमें पेट्रोल की कीमत हर बार बढ़ाई गई, जबकि डीजल की कीमत में सिर्फ चार बार बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत प्रति लीटर 30 पैसे बढ़ गई।

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 102 रुपये का स्तर पार करके 102.08 रुपये की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105 रुपये का स्तर पार करके 105.25रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ेंःडिज्नीलैंड: कल्पनाओं और रहस्य-रोमांच का अद्भुत संसार

इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये का स्तर पार करके 110.20 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 98.92 रुपये हो गई है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 104 रुपये का स्तर पार करके 104.25 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 96.68 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।