Home टॉप न्यूज़ Petrol-Diesel Rate: क्या पेट्रोल-डीजल के बदले दाम, जानें आज क्या है रेट

Petrol-Diesel Rate: क्या पेट्रोल-डीजल के बदले दाम, जानें आज क्या है रेट

petrol diesel price hike in punjab
petrol diesel price hike in punjab

Petrol-Diesel Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम पहले के समान हैं लेकिन कुछ राज्यों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं

ब्रेंट क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

पेट्रोल-डीजल के रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज यानी बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर हम मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या है दाम

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.22 डॉलर यानी 0.28 प्रतिशत की उछाल के साथ 77.81 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.26 डॉलर यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 71.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version