Home राजस्थान पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा केंद्र ने जनता पर फिर डाला महंगाई का...

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा केंद्र ने जनता पर फिर डाला महंगाई का बोझ-सीएम गहलोत

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे आते ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से त्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ती कीमतों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं। चुनावों के नतीजे आते ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से ग्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना प्रारम्भ कर दिया।

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक के आरोपों पर मंत्री सिलावट का पलटवार, बोले- मानहानि…

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि केन्द्र को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए। यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल पर कई गुना अधिक टैक्स वसूल रही है जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है।

Exit mobile version