रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाया

नागदाः मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में इन दिनों बारिश में रुकी हुई है। पर्याप्त पानी नहीं गिरने से किसानों में चिंता व्याप्त है। ऐसी स्थिति में रूठे इंद्रदेवता को मनाने के लिए टोटकों का दौर शुरू हो गया है। विशेषकर ग्रामीण अंचलों में इनको अपनाया जा रहा है। नागदा से लगभग 15 किमी दूर स्थित बड़ागांव में इस प्रकार का एक टोटका हाल में ग्रामीणों ने किया है। गांव के पटेल सरवन सिंह को गधे पर बैठाकर ढोल-ढमाकों के साथ गांव में घुमाया गया। बाद में इंद्रदेवता की पूजा- अर्चना की गई।

अंचल के गांवों में ऐसी मान्यता है कि कि गांव के पटेल अथवा मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाया जाए तो इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं। इसी प्रकार से शहर के बाहर जाकर लोग खाना खाते है तो भी रूठी बारिश बरस जाती है। इसी क्रम में बड़ागांव के पटेल सरवन सिंह को गधे पर बिठाकर घुमाया गया।

यह भी पढ़ेंः-बिल्डर के खाते से हुई थी आतंकियों को फंडिंग, लाॅकडाउन के चलते मई में नहीं कर सके ब्लास्ट

गांव के जोरावर सिंह ने बातचीत में बताया कि इस प्रकार के टोटके को लेकर ग्रामीणों की धारणा है कि बारिश हो जाती है। यह पंरपर बरसों से जारी है जो कि पूर्वजों से विरासत में मिली है। इसी प्रकार से बारिश की उम्मीद में नागदा शहर में भी व्यापारियों ने शहर के बाहर जाकर खाना खाने का आव्हान किया है। जिसे आम प्रचलन की भाषा में उज्जैनी कहा जाता है।