New Delhi : दिल्ली मेट्रो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज लिखने के आरोपी अंकित गोयल को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है। दिल्ली पुलिस ने अंकित गोयल को गिरफ्तार करने के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाई गई धाराएं जमानती हैं।
यूपी का रहने वाला है आरोपी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 33 साल के अंकित गोयल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं और बरेली के एक सरकारी बैंक में लोन मैनेजर के पद पर काम करते हैं। अंकित गोयल किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने अरविंद केजरीवाल की कुछ रैलियों में हिस्सा लिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंकित मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए बरेली से ग्रेटर नोएडा आया था और एक होटल में रुका हुआ था।
यह भी पढ़ें-अमित शाह बोले, ऐसी कोई ताकत नहीं जो PoK को भारत का हिस्सा बनने से रोक सके
ऐसे हत्थे चढ़ा दिल्ली पुलिस के
दरअसल, पटेल नगर, राजीव चौक स्टेशन और दिल्ली मेट्रो के एक कोच में केजरीवाल के लिए धमकी भरे संदेश लिखे गए थे। मैसेज में लिखा था कि ‘केजरीवाल कृपया दिल्ली छोड़ दें नहीं तो आपको चुनाव से पहले खुद को दिए गए तीन थप्पड़ याद आ जाएंगे।’ इस बार असली तमाचा जल्द ही पड़ेगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। अंकित गोयल के इंस्टाग्राम हैंडल पर मेट्रो कोच और दोनों मेट्रो स्टेशनों पर लिखे कई संदेशों की तस्वीरें साझा की गईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)