Lucknow: शहर के विभिन्न इलाकों में किसी तरह से जीवन-यापन कर रहे बेघरों को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रहने के लिए घर दिया था। इनको सदरौना स्थित परसादीखेड़ा के पास की सरकारी जमीन पर बेहद आकर्षक और खुले वातावरण में काशीराम कॉलोनी बनाकर बसाया गया था। तत्कालीन सरकार में कई विभागों के अफसरों ने काफी सूझ-बूझ के साथ फ्लैट बनाए थे लेकिन आज इनकी स्थित बद से बदतर हो चुकी है। नगर निगम कर्मियों की लापरवाही के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
Lucknow: लापरवाही ने बनाई दुर्दशा
इस कॉलोनी में सरकार ने जो व्यवस्था दी थी, उसमें वर्तमान के अधिकारियों ने सुधार की जगह केवल कमियां ढूढी हैं। जिन लोगों के घरों का पानी दूर तक पाइप के जरिए जाता था, आज वह कॉलोनी में ही भरा रहता है। जोन-6 के जोनल अधिकारी कहते हैं कि यहां का सिस्टम ही खराब है। इसमें तकनीकी खामियां हैं। सवाल यह है कि जिन लोगों ने बनाया था, उनके पास भी इंजीनियर थे। काफी मेहनत के बाद पानी की निकासी और ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया गया था। अभी दो साल पहले तक ऐसी समस्या नहीं थी। जिस काम को तकनीकी से जोड़ा जा रहा है, वह वास्तव में लापरवाही का परिणाम है। जो सीवर चोक बताए जा रहे हैं, उनसे किसान पाइपों के जरिए आसानी से पानी निकाल लेता है।
Lucknow: बजट का रोना रोकर छुड़ा रहे पल्ला
जब यह गंदा पानी खेतों में जाता है तो कुछ दिन जलभराव कम हो जाता है। सड़क पर पानी से ज्यादा कीचड़ फैला हुआ है यानी यह साबित करता है कि जलकल, जलनिगम और नगर निगम ने यहां की परेशानी दूर करने की तनिक भी इच्छा नहीं जताई है। बीते सप्ताह जोनल अधिकारी ने कहा था कि सड़क का पानी निकाल कर साफ करा दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने भी यहां कोई प्रयास नहीं किया। पार्षद का कहना है कि वह बराबर प्रयास कर रही हैं, लेकिन सच्चाई सामने है। सीवर के अंदर की बात तो दूर, सड़क और नालियों में कीचड़ भरा हुआ है। हर विभाग और हर अधिकारी अब बजट की मांग के अलावा विकल्प की बात नहीं कर रहा है यानी गरीबी के आधार पर बसाए गए लोगों को आज भी गरीब मानकर उन्हें उनके ही हाल पर छोड़ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-भीमताल झील में गिरा मिनी ट्रक, एक युवक और चालक की मौके पर मौत
कई नाले बनाए गए हैं। तमाम नालियां बनाई जा रही हैं लेकिन इंजीनियरों ने जहां पानी की निकासी कर उसकी सफलता को सालों तक सामने रखा, उसे आज फेल कर दिया गया। क्षेत्र की इस परेशानी की जानकारी महापौर और नगर आयुक्त को भी है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में कब तक इस कॉलोनी के लोगों को दिक्कतों से दूर किया जाता है ? यहां के लोगों का कहना है कि हम गरीब हैं, इसलिए नगर निगम में हमारी सुनवाई नहीं होती।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)