Home बंगाल West Bengal bypolls: शांतिपूर्ण मतदान जारी, हल्के तनाव की खबरें

West Bengal bypolls: शांतिपूर्ण मतदान जारी, हल्के तनाव की खबरें

continues-in-west-bengal-bypolls

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों- सिताई, मदारीहाट, तालडांगर, मेदिनीपुर, नैहाटी और हाडोआ में बुधवार को उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और दोपहर डेढ़ बजे खबर लिखे जाने तक मतदान ज्यादातर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

हालांकि कुछ जगहों से हल्के तनाव की खबरें भी आई हैं। मदारीहाट में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार की कार पर पथराव की घटना हुई, जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उनके प्रत्याशी की कार रोकी और पथराव किया। इसी तरह कूचबिहार के सिताई में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों पर साइलो टेप लगाए जाने का मामला सामने आया, जिस पर भाजपा प्रत्याशी दीपक राय ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से शिकायत की।

यह भी पढ़ेंः-Dev Depawali 2024 : गंगा आरती के साथ हुई भव्य महोत्सव की शुरुआत, पंडित साजन के शास्त्रीय गायन ने बांधा समां

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान

इसके अलावा मेदिनीपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबुलू घोष पर तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर हमला किया। वहीं नैहाटी में भाजपा एजेंट को बूथ में घुसने नहीं देने की शिकायत सामने आई। इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। केंद्रीय बलों की कुल 108 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 102 कंपनियां बूथों पर तैनात हैं। सुबह 11 बजे तक 30.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version