Home दिल्ली पवन खेड़ा ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, पीएम मोदी पर कसा...

पवन खेड़ा ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, पीएम मोदी पर कसा तंज

exit-poll-fake-pm-modi-takes-a-dig

नई दिल्ली: एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कई विपक्षी नेता एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं। इन नेताओं का कहना है कि देश में एनडीए नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एग्जिट पोल में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के दावे पर पवन खेड़ा ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कोई भी यकीन नहीं कर रहा है।

देश के लोग एग्जिट पोल को बता रहे फर्जी- पवन खेड़ा

जब वही एंकर और रिपोर्टर हमसे ऑफ रिकॉर्ड बात करते हैं तो कहते हैं कि कमाल है, ऐसा नहीं हो सकता। पूरा देश यकीन नहीं कर रहा तो हम क्यों यकीन करें। यह सट्टा बाजार के लिए किया गया है, शेयर बाजार के लिए या फिर बीजेपी कोई और बड़ी साजिश रच रही है। बीजेपी भक्त को छोड़कर देश का हर नागरिक इस एग्जिट पोल को फर्जी मान रहा है।

यह भी पढ़ें-जयराम रमेश ने गृहमंत्री को लेकर किया था बड़ा दावा, चुनाव आयोग ने मांगा प्रूफ

बीजेपी के इस बयान पर कि ‘एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस वेंटिलेटर पर और बीजेपी एक्सीलेटर पर’, उन्होंने कहा कि अब वे ऐसी डायलॉगबाजी करेंगे। हमने इसी तरीके से 10 साल गुजार दिए। एक्टिंग प्रधानमंत्री को लगता है कि एक्टिंग हर जगह चलेगी। यह काम नहीं करता, उनसे कहो कि अब आराम करो, साबरमती आश्रम जाओ और आत्मचिंतन करो, अब समय आ गया है।

पीेएम पर पवन खेड़ा का तंज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस दावे पर कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, उन्होंने कहा कि हर कोई अपने मन की बात रख रहा है, वे स्वतंत्र हैं। क्या मोदी जी इस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। पीएम मोदी की बैठक पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को बैठकें करने दीजिए, यह उनका काम है। अब तक वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे थे, जब वहां चक्रवात आया था। अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री ध्यान कर रहे हैं। कैमरे के साथ लाइव ध्यान चल रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version