Featured जरा हटके

महिलाओं ने उठाई सफाई की जिम्मेदारी

Swachhangini

पटना : आज महिलाएं देश-दुनिया में सफलता का परचम लहरा रही हैं। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें महिलाओं ने अपना कौशल न दिखाया हो। कोई भी काम छोटा नहीं होता, अगर पूरे मनोयोग से किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है, साथ ही इससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी लाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर रही हैं पटना की महिलाएं।

अब पटना में महिलाओं ने सफाई की जिम्मेदारी उठाई है। पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने मैनहोल समेत शहर की सफाई की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी है। अब तक ये काम पुरुष करते थे, लेकिन अब महिलाएं इस कार्य को बखूबी पूरा कर रही हैं।  पटना नगर निगम ने महिला सफाई कर्मियों की एक यूनिट तैयार की है, जिसे स्वच्छांगिनी नाम दिया गया है। इस यूनिट में शामिल महिलाएं तपती धूप में नालियों की सफाई कर रही हैं और शहर को स्वच्छ बनाने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें.. बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करेंगी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा !...

पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) के आयुक्त अनिमेश पराशर कहते हैं कि पटना नगर निगम ने स्च्छांगिनी योजना के तहत ऐसी पांच टीमों को पटना में स्वच्छता के अभियान में उतारने का फैसला लिया गया है। हर टीम में पांच महिला सदस्य और क्लीनिंग मशीन की यूनिट शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन टीमों के सदस्यों को पहले प्रशिक्षण दिया गया और फिर इस कार्य में उतार दिया गया। वे कहते हैं कि स्वच्छांगिनी की टीम से जुड़ी महिलाओं को दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाता हैए जिसमें ऑटोमेटिक जेट क्लीनिंग मशीन के परिचालन से लेकर गाड़ियों को चलाने तक का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य टीमें भी इस कार्य में उतारी जाएंगी।

स्वच्छांगनी टीम की रानी बताती हैं कि पहले भी वे अन्य काम करती थी लेकिन उसमें आमदनी कम होती थी लेकिन अब आमदनी बढ़ गई है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण लेने के बाद किसी भी महिला को काम में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। सभी महिलाएं काम में निपुण हैं।

इधर, एक अधिकारी कहते हैं कि महिलाए पुरूषों से बेहतर काम कर रही हैं। यह नारी सशक्तीकरण की ओर बढ़ाया गया एक कदम है। अधिकारियों का मानना है कि महिलाओं द्वारा यही कार्य बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए अनूठी पहल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)