Home अन्य क्राइम Delhi: कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन और...

Delhi: कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन और बढ़ाई

Lawrence Bishnoi

नई दिल्लीः दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपित लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की NIA हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी है। उसकी एनआईए हिरासत शनिवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने कहा कि राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के मामले में बिश्नोई से पूछताछ करनी है। 24 नवम्बर को कोर्ट ने बिश्नोई को आज तक की एनआईए हिरासत में भेजा था।

ये भी पढ़ें..महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई

बता दें कि एनआईए ने बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ यूएपीए के तहत नया मामला दर्ज किया है। एनआईए के मुताबिक बिश्नोई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई समेत तीन आरोपितों की आवाज के सैंपल लेने की अनुमति मांगी थी। इसके पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई जब दिल्ली के तिहाड़ में था, उस समय जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, उसका उपयोग आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का एक सदस्य तिहाड़ जेल में कर रहा है। बिश्नोई और उसके गैंग के सदस्यों के बीच हुई बातचीत इंटरसेप्ट की गई है।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के बाकी सदस्यों के खिलाफ दिल्ली में मकोका के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एनआईए के रडार पर कई पंजाबी गायक और संगीतकार भी हैं। उन पर पंजाब और विदेश में गैंगस्टर द्वारा अवैध तरीके से अर्जित पैसे को म्यूजिक इंडस्ट्री में लगाने का आरोप है। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version