चंडीगढ़ः पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की तबीयत अचानक बिगडऩे के कारण सोमवार को उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया। रोडरेज मामले में नवजोत सिद्धू पिछले कुछ दिनों से पटियाला जेल में बंद हैं और उन्हें गेहूं से एलर्जी है। नवजोत सिंह सिद्धू को बीते कई दिनों से लीवर में दिक्कत थी, जिसके चलते सोमवार को उनकी तबीयत अचानक खराब होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए लाया गया।
ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति कोविंद बोले- विश्व के सबसे बड़े विधानमंडल में महिला सदस्यों की संख्या संतोषजनक नहीं
नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह पटियाला जेल से चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया। यहां नवजोत सिंह सिद्धू को हेप्टोलाजी विभाग में दिखाया गया। पीजीआई प्रवक्ता के अनुसार उनके लीवर से संबंधित दो से तीन टेस्ट किए गए। इसके बाद उन्हें कुछ दवाइयां लिखकर डिस्चार्ज कर दिया गया। नवजोत सिंह सिद्धू इस दौरान पीजीआई में करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे।
नवजोत सिद्धू को जब पीजीआई लाया गया तो पंजाब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और उनके परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। इससे पहले 23 मई को भी नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उनका मेडिकल चेकअप पटियाला के राजिंदर अस्पताल में किया गया था। नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 20 मई को पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)