Home उत्तर प्रदेश होली पर यात्रियों को घर लौटने में नहीं होगी दिक्कत, लखनऊ होकर...

होली पर यात्रियों को घर लौटने में नहीं होगी दिक्कत, लखनऊ होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04530 श्री गंगानगर-वाराणसी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 13 से 20 मार्च के बीच करेगा। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04530 श्री गंगानगर-वाराणसी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 13 से 20 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार और बुधवार को शाम 6.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से सुबह 11.30 बजे होते हुए 1210 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 04529 वाराणसी-श्री गंगानगर आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 से 21 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन से रात 9 बजे रवाना होकर 1.50 बजे लखनऊ से होते हुए अगले दिन रात्रि में 10.15 बजे श्री गंगानगर स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..जाॅन अब्राहम की ‘अटैक’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में एक्शन और…

ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ अबोहर, मलोट, गीदड़बाहा, बठिंडा, रामपुरा पुल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ और सुल्तानपुर आदि स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में एक एसी कोच, तीन कम्बाइंड कोच और 12 स्लीपर बोगियां लगेंगी। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने पहले इस ट्रेन को बठिंडा तक चलाने का निर्णय लिया था। अब यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन तक विस्तारित कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version