Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशस्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर यात्रियों ने रोकी...

स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर यात्रियों ने रोकी ट्रेन, यात्री परेशान

हुगली: रेलवे के बैंडेल-कैटवा रूट में पड़ने वाले इस्लामपाड़ा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह दैनिक यात्रियों ने रेल रोक दी। यात्री राज्य में ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बावजूद इस्लामपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के न रुकने से नाराज थे। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों ने एक जुट होकर सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजकर 10 मिनट पर डाउन काटवा-हावड़ा लोकल को इस्लामपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर रोक दिया और इस्लामपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग करने लगे। रेल रोके जाने की खबर सुनकर रेल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझा बुझा कर ट्रेन को जाने देने का अनुरोध क़िया। लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोके रखा।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कोविड निषेध के दौरान चलने वाली स्टाफ स्पेशल ट्रेने भी इस्लामपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर रुकती थी लेकिन लोकल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल होने के बाद इस्लामपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया। सिर्फ दो लोकल ट्रेनों (एक अप और एक डाउन ट्रेन ) का ठहराव यहां हो रहा है जिसके कारण नित्य यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारी यात्रियों की मांग थी कि जब तक रेलवे की ओर से इस्लामपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित नहीं किया जाएगा तब तक वे इस रूट पर ट्रेन का चक्का नहीं चलने देंगे। खबर लिखे जाने तक गतिरोध बरकरार था और ट्रेन रुकी हुई थी। लोकल ट्रेन में घंटों से फंसे यात्रियों को परेशानी में देखा गया ।

यह भी पढ़ेंः-दर्दनाकः पूर्व मिस केरल एंसी कबीर और अंजना शाजन की सड़क…

उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन से पहले जब ट्रेन सेवाएं सामान्य थीं तब भी इस हाल्ट स्टेशन पर एक अप और एक डाउन ट्रेन का ही ठहराव होता था। लेकिन लॉक डाउन के दौरान स्पेशल ट्रेनों का ठहराव यहां कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें