बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 12 लोग…

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले से शहडोल जा रही एक यात्री बस बुधवार सुबह कोलगवां थाना अंतर्गत सतना-मैहर बायपास पर स्थित उतैली के समीप पलट गई। दुर्घटना में बस के 12 यात्री घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। घटना में वह बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बचाने के प्रयास में बस पलटी है।

सतना बस स्टैंड से सुबह 8.55 बजे शहडोल के लिए रवाना हुई बस सवा नौ बजे कोलगवां थाना क्षेत्र में उतैली के समीप दुर्घटना का शिकार हो गई। बस सड़क से उतरकर पलट गई। पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पाताल भेजा, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस को क्रेन से खीचकर बाहर निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-‘बिग बाॅस ओटीटी’ में ट्विस्ट के साथ नजर आयेंगी निया शर्मा, बोलीं-मसालों के लिए रहें तैयार

बस यात्रियों के अनुसार बस के सामने से एक ट्रक आ रहा था। इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने बस को रोड से नीचे उतार दिया, जिसके बाद बस पलट गई। हालांकि बस ड्राइवर की तमाम कोशिशों के बावजूद बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)