Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशखेदा पुल के पास पलटी यात्री बस, दो लोगों की मौत, कई...

खेदा पुल के पास पलटी यात्री बस, दो लोगों की मौत, कई गंभीर

Nepal Bus Accident
डेमो पिक

नरसिंहपुरः शनिवार को नरसिंहपुर से गाडरवारा जा रही यात्री बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, खेड़ा पुल के पास बस पलट गई, जिसमें एक बच्चे और एक युवक समेत दो की मौत हो गई और करीब 2 दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आधा दर्जन 108 मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 49 पी 0431 नरसिंहपुर से गाडरवारा के लिए रवाना हुई थी, खेड़ा पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, पलटी हुई बस के नीचे दबे यात्रियों को निकालने के लिए क्रेन की मदद से बस को उठाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में वाहनों और लोगों की भीड़ जमा होने से कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा।

बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा कैसे हुआ इसका मुख्य कारण स्पष्ट नहीं है। हाईवे पर बस की रफ्तार भी तेज बताई जा रही है। जिला अस्पताल लाए गए घायलों की जांच और इलाज के दौरान ग्राम खैरूआ निवासी देवांश पिता वीरेंद्र जाटव 8 वर्ष और मवई पिपरिया निवासी पुष्पेंद्र पिता दयाराम विश्वकर्मा 24 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। 108 एंबुलेंस के ईएमटी देवाशीष, नीरज, हेमंत और पायलट शेख इस्लाम, नितिन, अरविंद ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और इलाज कराते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ेंः-योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बोर्डिंग स्कूल में नि:शुल्क पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चे

घायलों का इलाज जारी है

सड़क हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। शव का परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस उक्त मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें