प्रदेश हरियाणा

पूर्व सीएम का ऐलान, अग्निपथ योजना के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरेगी पार्टी

20220624137L-min

रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि देशहित, देश की सुरक्षा, फौज और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना का विरोध जारी रहेगा और 27 तारीख को गांधीवादी तरीके से पूरे देश में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। रोहतक में धरने के अगुवानी वह स्वंय करेंगे और करनाल में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान इसकी कमान संभालेंगे। हुड्डा ने दोहराया कि अग्निपथ योजना ना देश हित में है, ना देश की सुरक्षा, ना फौज और युवाओं के हित में। इस योजना से फौज के भीतर ही दो किस्म की फौज बन जाएंगी, एक परमानेंट और एक टेंपरेरी। इनके बीच में समन्वय स्थापित करना बेहद मुश्किल होगा। शनिवार को रोहतक पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार अग्निवीरों को पक्की नौकरी देने का वादा करके सब्जबाग दिखा रही है, जबकि हकीकत यह है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों के चलते हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। आंकडे बताते हैं कि अब तक 29,275 पूर्व सैनिकों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। जबकि सरकार ने सिर्फ 543 को ही नौकरी दी है। यानी सरकार सिर्फ 1.8 फीसदी पूर्व सैनिकों को ही नौकरी दे पायी है। ऐसे में चार साल की नौकरी के बाद सेना से वापस आने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को यह सरकार नौकरी कैसे देगी, अगर ऐसा है तो सरकार हरियाणा के अग्निवीरों को पहले पक्की नौकरी दे और चार साल के सेना में डेपुटेशन पर भेजे। उन्होंने कहा कि इजराइल जैसे छोटे देशों की तुलना भारत जैसे विशाल देश से नहीं हो सकती।

इन छोटे-छोटे देशों में ना तो बेरोजगारी है और ना ही लोग सेना में भर्ती होना चाहते। इसलिए वहां पर सेना में सेवाएं देना अनिवार्य किया गया है। जबकि, भारत के युवा खुद सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं और एक सैनिक बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे में इजरायल जैसे देशों की नीति भारत में लागू नहीं हो सकती। सरकार को इसपर पुनर्विचार करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए और पक्की भर्तियां शुरू करनी चाहिए। पिछले तीन साल में अगर भर्तियां पूरी होती तो हरियाणा के करीब बीस हजार युवा और आज फौज में होते। निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि शहरी मतदाता ने भाजपा जेजेपी को पूरी तरह नकार दिया है। इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 26 फीसदी वोट मिले यानी, हर चार में से तीन मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ वोट किया। जबकि, निर्दलीय उम्मीदावरों को बीजेपी जेजेपी से दोगुने वोट मिले हैं। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बत्रा, शकुंतला खटक, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, यशपाल पंवार, अजय सिघानियां आदि उपस्थित रहें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…