Home प्रदेश प्रशांत किशोर बोले- हमने जिस दल का हाथ पकड़ा वो जीता, अब...

प्रशांत किशोर बोले- हमने जिस दल का हाथ पकड़ा वो जीता, अब आम जनता का हाथ का हाथ…

मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा के 66वें दिन प्रशांत किशोर ने आज जिले के चिरैया प्रखंड के मीरपुर से अपनी यात्रा की शुरूआत करते हुए चिरैया कोठी, चिरैया नगर पंचायत, रामपुर दक्षिण, मिश्रौलिया,खड़तरी पूर्वी, खड़तरी पश्चिमी, सेमरा, राघोपुर सहित अन्य पंचायतो का भ्रमण करेगे।यात्रा शुरू करने के पूर्व उन्होने मीडिया को बताया कि अब तक लगभग 700 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिम चंपारण में और अब पूर्वी चंपारण में अबतक डेढ़ 150 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं।

इस दौरान जमीन पर हुए अनुभवों के आधार पर यह कह सकते है,कि बिहार समस्यायों के ढेर पर खड़ा है, जहां शिक्षा, कृषि, स्वास्थ बिल्कुल लचर स्थिति में है। रोजगार जैसी समस्या एक भीषण संकट का रूप ले चुकी है। उन्होने कहा कि ऐसे कई मुद्दों पर हम लोगो की राय सुन रहे है, साथ ही अपनी बात भी रख रहे हैं, लोगों की समस्यायों को सुन कर उसे संकलित भी करते जा रहे हैं। इस दौरान उन्होने चिरैया प्रखंड के बरैठा गांव में स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,आज तक जिसका हाथ पकड़े हैं कोई दल कोई नेता चुनाव नहीं हारा है, इस बार आपका हाथ पकड़े हैं आपको भी हारने नहीं देंगे। भरोसा करके आप आइये और अपने आप पर दांव लगाइए और जनता की सरकार बनाइए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पदयात्रा के माध्यम से आपसे सिर्फ आशीर्वाद मांगने आया हूं। जो काम 30-40 साल में नहीं हुआ वो मैं काम करने आया हूं। आपका साथ होगा तो यकीन कीजिए इस बार बिहार में जो होने वाला है वो शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा। उन्होने कहा कि बिहार के हर पंचायत की समस्या से रू बरू होकर उसका समाधान निकालने की रूपरेखा तैयार किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version