मुंबई में मूसलाधार बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

मुंबईः मुंबई सहित आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार को कसारा घाट में जवाहर फाटक के नजदीक पहाड़ी का हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इससे मध्य रेलवे की सेवा सिर्फ एक पटरी पर चलाई जा रही है और 9 गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से मुंबई पूर्व उपनगर राजमार्ग व पश्चिम उपनगर राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बारिश की वजह से दहिसर नदी उफान पर है। इसलिए बोरीवली, दहिसर व कांदिवली में सैकड़ों लोगों को स्थानांतरित किया गया है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार के अनुसार सोमवार को कसारा में पहाड़ी का हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की आपातकालीन वैन घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर गिरे पहाड़ी के हिस्से को हटाने का काम कर रही है। इस घटना के बाद एक पटरी से ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। मध्य रेलवे ने सोलापुर एक्सप्रेस सहित 9 दूरगामी गाड़ियों को रद्द कर दिया है। बहुत जल्द कसारा घाट पर पहाड़ी का हिस्सा हटाए जाने के बाद मध्य रेलवे की सेवा पूर्ववत हो जाएगी। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सोमवार को दहिसर नदी का पानी उफान पर है।

यह भी पढ़ेंःफोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस नदी के तटीय इलाकों में बसे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया गया है। यहां नदी का पानी आसपास की सोसाइटियों में भी घुस गया है। मुंबई नगर निगमकर्मी सोसाइटी में घुसे पानी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इसी तरह सोमवार को नई मुंबई में जोरदार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने मुंबई में पिछले 24 घंटों में 206 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को रुक-रुक कर अतिमूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इसी वजह से मुंबई में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई शहर के आयुक्त इकबाल चहल ने लोगों को अत्यावश्यक काम न होने पर घर से न निकलने की अपील की है।