Monsoon Session: हेराल्ड हाउस पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सांसदों का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Monsoon Session
Monsoon Session

नई दिल्लीः मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज 14वां दिन है और कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को जांच एजेंसी का दुरुपयोग करार देते हुए कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया। इस हंगामे की वजह से प्रश्नकाल सुचारू रूप से नहीं चल पाया और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। गुरुवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

कांग्रेस सांसद लगातार ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। विपक्ष की तरफ से डीएमके और एनसीपी सांसदों ने भी कांग्रेस का साथ दिया। लोकसभा स्पीकर की तरफ से लगातार सांसदों को अपनी-अपनी सीट पर जाने को कहा गया लेकिन सांसदों की नारेबाजी जारी रही। हंगामे के बीच सदन (Monsoon Session) में प्रश्नकाल चलता रहा लेकिन कांग्रेस द्वारा किए गए वादे को तोड़कर जैसे ही कांग्रेस सांसदों ने सदन में तख्तियां लहराना शुरू किया वैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके अलावा राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा सलूक कर रही है। पार्टी ने कहा है कि महंगाई और खाद्य पदार्थो पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ पांच अगस्त को होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को भटकाने के लिए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मगर कांग्रेस ऐसे डरनेवाली नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पूरा देश देख रहा है कि जांच एजेंसी के सहारे भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल को डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी हथकंडे को अपना ले लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)