Home ओलंपिक 2024 पेरिस ओलंपिक का हुआ शानदार समापन, टॉम क्रूज और बिली इलिश ने...

पेरिस ओलंपिक का हुआ शानदार समापन, टॉम क्रूज और बिली इलिश ने बांधा समां, मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा

paris-olympics-2024-closing-ceremony

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony , पेरिस: 32 खेलों और 329 इवेंट्स में 16 दिनों तक चली विश्‍वस्‍तरीय प्रतियोगिता के बाद 33वें समर ओलंपिक का रविवार को समापन हो गया। इसके साथ ही ओलंपिक के झंडे उतार दिए गए। यादगार पलों में अपना योगदान देने के बाद पेरिस ने लॉस एंजिल्‍स को कमान सौंप दी। अब अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्‍स में होगा।

मनु भाकर-श्रीजेश रहे भारत के ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक रजत सहित कुल 6 पदक जीते। पेरिस में 2 पदक जीतने वाली मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक रहे। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय तिरंगा थामा। ओलंपिक में भारत के कुल 117 खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया। ओलंपिक इतिहास में पहली बार समापन समारोह में आखिरी पदक महिला मैराथन को दिया गया। इससे पहले यह पदक पुरुष वर्ग में दिया जाता था।

ये भी पढ़ेंः- Vinesh Phogat को दिया जाए भारत रत्न, मांगें पूरी न होने पर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन, जानें किसने दी धमकी

270 कलाकारों ने किया परफॉर्मेंस

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony  में 270 कलाकारों और कलाकारों को देखने के लिए 70,000 से ज्‍यादा दर्शक स्‍टेडियम के अंदर मौजूद थे। पेरिस ओलंपिक का समापन रविवार-सोमवार की रात स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने रंगारंग समारोह के बीच लोगों को संबोधित किया। टोनी एस्टांगुएट ने कहा कि यह ओलंपिक खेलों का अंत नहीं है, बल्कि उद्घाटन समारोह का अंत है। खेल निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। थॉमस बाक ने लॉस एंजिल्स के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंपा।

टॉम क्रूज ने की धमाकेदार एंट्री!

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने भी समारोह में प्रस्तुति दी। वे रस्सी के जरिए स्टेडियम की छत से नीचे उतरे। फिर उन्होंने सिमोन बाइल्स और लॉस एंजिल्स के मेयर से ओलंपिक ध्वज लिया और उसे बाइक पर लेकर चले गए। अगले सीन में वे ध्वज के साथ विमान से कूदे और लॉस एंजिल्स में उतरे (यह सीन पहले ही शूट हो चुका था)। इसके बाद ध्वज अमेरिका के महान एथलीट माइकल जॉनसन को सौंपा गया। अंत में ओलंपिक मशाल को बुझाकर समारोह का समापन हुआ।

आखिर में स्नूप डॉग का गाना शाम को और मनोरंजक बना दिया। इसके बाद आईओसी प्रमुख ने 2024 खेलों के समापन की घोषणा करते हुए कहा, “अब लॉस एंजिल्स में मिलते हैं…”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version