Mumbai: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra आजकल यूके में छुट्टियां मना रही हैं। वहीं परिणीति ने लंदन की सड़कों पर घूमती चहलकदमी करती तस्वीरों को सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया है। इस दौरान उनके साथ में उनके दोस्त, मॉडल और सोशल इन्फ्लुएंसर राजीव अदातिया Influencer Rajeev Adatia भी नजर आये।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
बता दें, परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra के इंस्टाग्राम पर 44.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो लंदन में लेक व्यू का आनंद उठाती दिख रही हैं। इस दौरान परिणीति ने व्हाइट कलर की लॉन्ग स्लीव टी-शर्ट और ब्लैक टाइट्स पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने काले स्पोर्ट्स शूज, सनग्लासेस, पोनी टेल और एक क्रॉस बॉडी बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
बिग बॉस 15′ में नजर आये थे राजीव
क्लिप में वो एक झील किनारे चलते हुए बत्तखों और पक्षियों को देख रही हैं। वीडियो में राजीव भी परिणीति के साथ नजर आ रहे हैं। राजीव के हालिया प्रोजेक्ट की बात करे तो वो कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में दिखाई दिए थे। इस सीजन में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश विजेता और प्रतीक सहजपाल उपविजेता थे।
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री Drashti Dhami के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, शेयर की बेबी शॉवर की फोटोज्
साल 2011 से की फिल्मी करियर की शुरुआत
परिणीति Parineeti के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के एक निजी लग्जरी होटल में आम आदमी पार्टी नेता और सासंद राघव चड्ढा के साथ शादी की। वहीं उन्होंने साल 2011 में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा स्टारर वाईआरएफ की रोमांटिक कॉमेडी ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘इश्कजादे’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्मों में दिखीं।