विशेष Featured टॉप न्यूज़ बिजनेस

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को मिली ‘ट्विटर’ की कमान, जानें खूबियां जिनकी वजह से बनाया गया CEO

parag-agrwal

नई दिल्लीः भारत के लिए सोमवार 29 नवबंर का दिन बेहद गर्व वाला रहा। सोमवार को एक और भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी की कमान सौंपी गई। दरअसल बीते दिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उनकी जगह भारतीय मूल के 37 वर्षीय पराग अग्रवाल को कंपनी के सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है। ट्विटर का सीईओ भारत के पराग अग्रवाल को बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर पराग हैं कौन ? तो आइये जानते है कि आखिर पराग अग्रवाल में किया खूबियां हैं, जिस वजह से उन्हें ट्विटर की कमान सौंपी गयी।

ये भी पढ़ें..शहर में लगे ‘गद्दार नांटू पाल और मंजुश्री पाल को दल में और न’ के पोस्टर, मचा हड़कंप

कौन है ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल ?

बता दें कि ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। था। जब वह स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, उस दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी। पराग ने साल 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया जब वह कंपनी में शामिल हुए थे तब ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या 1,000 से भी कम हुआ करती थी। पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर ट्वीट्स की अहमियत को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जो काम किया था, उसकी खूब तारीफें हुई थी। ट्विटर के रेवेन्यू और कंज्यूमर प्लेटफॉर्म पर उनके इंजीनियरिंग वर्क की वजह से कंपनी को साल 2016-17 में अपने ऑडिएंस ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिली थी।

अग्रवाल की कार्यकुशलता के कायल हैं डॉर्सी

कंपनी की हालिया सफलता में योगदान करने वाले सभी महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे कहीं न कहीं पराग जरूर रहे हैं। उनके काम को श्रंबा क्वतेमल भी काफी पसंद करते हैं। इस चीज ने भी उन्हें कंपनी के टॉप पोस्ट पर पहुंचने में मदद की। साल 2011 में पराग अग्रवाल को नियुक्त करने वाले जैक डॉर्सी ने अपने इस्तीफे में पराग अग्रवाल की तारीफ करते हुए उन्हें संभावनाओं का व्यक्ति बताया है। डॉसी ने कहा है कि ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में उनका गहरा विश्वास है। डॉर्सी ने पराग की तारीफ में कहा है कि वह पराग के दिल, व्यक्तित्व और कार्यकुशलता के कायल हैं और बहुत आभारी हैं और अब उनके नेतृत्व करने का समय आ गया है।


वहीँ जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद पराग अग्रवाल ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि जैक और हमारी पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा कि वह भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने सभी के समर्थन और उन पर भरोसा करने के लिए सबको धन्यवाद कहा। पराग की निजी जिन्दगी के बारे में बात करें तो उनका एक तीन साल का बेटा है जबकि पत्नी विनीता अग्रवाल एक वेंचर कैपिटलिस्ट और फिजिशियन।

खबरों की माने तो पराग अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 11,41,91,596 रुपये की है। उधर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ के पद के लिए भारतीय मूल के पराग अग्रवाल के नाम का ऐलान होने के बाद एक बार फिर भारत के टैलेंट की चर्चा हो रही है। आयरिश उद्यमी पैट्रिक कॉलिसन से लेकर एलन मस्क तक यह मान रहे हैं कि भारतीय टैलेंट से दुनिया को लाभ मिल रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is parag-agrwal.png

ये भारतीय दिग्गज भी इन टेक्नोलॉजी कंपनियों के सीईओ हैं

बता दें इस समय दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ हैं। माइक्रोसॉफ्ट में सत्य नडेला, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में सुंदर पिचाई, Adobe में शांतनु नारायण, आईबीएम में अरविंद कृष्णा, VMWare में रघु रघुराम के बाद अब ट्विटर में पराग अग्रवाल सीईओ बने हैं। जाहिर है कि भारतीय तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को नय मुकाम पर ले जा रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)