पंचकूला : सेक्टर 16 पंचकूला में एक बिजनेसमैन और उसके 4 साल के बेटे की वर्ष 2009 में हत्या करने के मामले में एक लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड हत्यारोपी दम्पत्ति को एसटीएफ ने 13 साल बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजू पुत्र ओमप्रकाश व शिल्पा पत्नी राजू निवासी बड़ोपल ज़िला फतेहाबाद के रहने वाले हैं।
पंचकूला (हरियाणा) के सेक्टर-14 थाने के अंतर्गत सेक्टर 16 में रहने वाले विनोद मित्तल और उनके 4 साल के बेटे की लोन के पैसे वापिस मांगने पर दोनों आरोपियों ने बाप और बेटे की हत्या कर दी थी। डबल मर्डर मामले के हत्यारोपी मध्यप्रदेश के इंदौर में नाम बदल कर रह रहे थे। एसटीएफ ने 13 साल बाद अपहरण व हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड दम्पत्ति को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों हत्यारोपी राजू और शिल्पा 13 साल से नाम बदल कर रह रहे थे। मध्य प्रदेश के इंदौर में राजू अपना नाम रवि पवार और शिल्पा अपना नाम सुनीता पवार के नाम से रह रहे थे।
ये भी पढ़ें..रविंद्र जायसवाल बोलेः स्टाम्प बेचने के पुराने तरीके में बदलाव से…
पंचकूला के सेक्टर 16 में वर्ष 2009 में विनोद मित्तल व उसके 4 वर्षीय बेटे की हत्या मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बिजनेसमैन विनोद मित्तल और उसके चार साल से बच्चे की गुत्थी 13 साल बाद सुलझ पाई है। एसटीएफ अंबाला इंचार्ज डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी नाम बदलकर अलग अलग राज्यों में रहते रहे और उन्होंने अपनी नकली आईडी पर आधार कार्ड भी बनवा रखे थे।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम द्वारा हत्या मामले में इंदौर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विनोद मित्तल द्वारा इन्हें सैलून खोलने के लिए पैसे दिए गए थे और जब विनोद मित्तल ने इनसे पैसे वापस मांगे तो दोनों पति-पत्नी ने विनोद मित्तल की हत्या कर दी और जब इस घटना को उसके 4 साल के बेटे ने देखा तो आरोपियों ने उसके बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक जुवेनाइल केस था और इस हत्या के मामले में पहले से पकड़े गए 6 आरोपियों में से 3 को उम्र कैद, जुवेनाइल को बाल सुधार गृह भेज गया था और 2 लोग बरी हो चुके हैं। मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिस्ट में इन दोनों आरोपियों का नाम सबसे ऊपर था और हत्या के दोनों आरोपियों पर एक लाख रुपये का इनाम था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…