Home अन्य क्राइम हज के लिए पैसे नहीं दिए तो ससुरालियों ने उतारा मौत के...

हज के लिए पैसे नहीं दिए तो ससुरालियों ने उतारा मौत के घाट

murder

पलवल: राजस्थान के पलवल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हथिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोहपुर के सास-ससुर को हज यात्रा के पैसे में से हिस्सा देने से मना करने पर विवाहिता की गला रेत कर हत्या (murder) कर दी गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गला दबाकर की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार हथीन के गोहपुर गांव में 35 वर्षीय विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर मृतका का भाई फातिमा, अरशद पुत्र उस्मान, भाई शहीद, ननद आयशा व दर्जनों लोग शामिल हैं. राजस्थान के अलवर जिले के खानकी गांव से लोग हथीन थाने पहुंचे और फातिमा की हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक फातिमा ने गोपुर गांव निवासी अरशद पुत्र उस्मान से वर्ष 2008 में शिकायत की थी। चीन के तीन बच्चे भी हैं। बीते दिन उन्हें जानकारी मिली थी कि फातिमा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। कुछ देर बाद पुष्टि के लिए अरशद के छोटे भाई को बुलाया गया तो उसने बताया कि उसकी मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें..Twitter CEO: जानें कौन हैं लिंडा याकारिनो ? जो बनने जा रही ट्विटर की नई सीईओ

20 दिन से लगातार कर रहे थे पिटाई

फातिमा को करीब 15-20 दिन से लगातार पीटा जा रहा था। क्योंकि फातिमा ने अपने ससुराल और ससुर के हज यात्रा के खर्च का हिसाब यह कहकर देने से इनकार कर दिया था कि उसका पति बीमार रहता है और आमदनी नहीं है, इसलिए वह भुगतान नहीं कर सकती। परिजनों का आरोप है कि फातिमा की गला दबा कर हत्या (murder) की गई है। जांच अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version