वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश ! पटरी पर रखी गई थी ऐसी चीज, FIR दर्ज

37
pali-vande-bharat-derail-attempt

Vande Bharat Derail Attempt , जयपुरः भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर नई ट्रेनें शुरू की जाती हैं। लेकिन कुछ लोग इंडियन रेलवे को बदनाम करने के लिए लगातार अपने नापाक इरादों का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की नापाक साजिश की गई।

पटरी पर रखे गए थे सीमेंट के ब्लॉक

हालांकि साजिशकर्ताओं की योजना विफल हो गई और ट्रेन को पटरी से उतारने में सफल नहीं हो सके। दरअसल वंदे भारत के अहमदाबाद-जोधपुर रूट पर कुछ लोगों ने सीमेंट के ब्लॉक रख दिए थे। उन्हें लगा कि हाई-स्पीड ट्रेन इससे टकराकर पलट जाएगी। लेकिन ब्लॉक ट्रेन के आगे लगे कैटल गार्ड से टकरा गए। इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले शनिवार को राजस्थान में वंदे भारत को क्रैश करने की कोशिश की गई थी।

लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

दरअसल ट्रैक पर मिले सीमेंट के ब्लॉक ट्रैक पर रखे गए ब्लॉक फुटपाथ बनाने के काम आते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर इन ब्लॉक को ट्रैक पर रखा था। लेकिन लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोककर उसे दुर्घटना से बचा लिया। ट्रेन आठ मिनट तक वहीं रुकी रही। इसके बाद जांच में सबकुछ सही पाए जाने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh: उमेश पटेल ने बीजेपी की कार्यशैली पर उठाया सवाल, रोजगार पर कही ये बात

बीजेपी ने इसे साजिश बताया

घटना के बाद राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौर ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर यह दुर्घटना होती तो इसकी जिम्मेदारी रेलवे पर डाली जाती। उन्होंने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को भी मजबूत करने की मांग की। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां ट्रैक पर ऐसी चीजें रखकर दुर्घटना कराने की कोशिश की जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)