राजस्थान

शहीद जवान की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, ग्रामीणों ने राह में बिछाए फूल

shahid-jawan

पाली: राजस्थान के पाली जिले में शहीद सेना के जवान प्रहलाद चौधरी की देह को रविवार देर शाम नम आंखों के साथ सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिस रास्ते से उनकी अंतिम यात्रा निकली, वहां ग्रामीण फूल बरसाते तथा भारत माता के जयकारे लगाते रहे। गांव में पूरे रास्ते ग्रामीण घरों की छतों पर बैठे रहे। सैनिक प्रहलाद की अंतिम यात्रा में हजारों ग्रामीण पहुंचे तथा उन्हें नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। 6 माह के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़ें..हैवानियतः गैंगरेप के बाद महिला का सिर और चेहरा पत्थर से कुचला, नाले में मिला निर्वस्त्र शव

6 माह के पुत्र ने दिया पिता को मुखाग्नि

बता दें कि काला पीपल की ढाणी निवासी सैनिक प्रहलादसिंह चौधरी पुत्र अनाराम जाट बागडोगरा, पश्चिम बंगाल में आर्मी में सेवाएं दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान बीमार होने से उनकी मौत हो गई। सैनिक की पार्थिव देह घर पहुंची तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिन्हें रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने संभाला। तिरंगे में लिपटे सैनिक की शव यात्रा गांव के जिस रास्ते से गुजरी वहां ग्रामीणों ने फूल बरसा कर उन्हें अंतिम विदाई दी। घरों की छतें तक ग्रामीणों से अटी रही। जवान को दादा के हाथों गोद में लिए हुए 6 माह के पुत्र ने पिता को मुखाग्नि दी। सैनिक के शव का चन्दलाई बोर्ड, झीतड़ा आदि जगहों पर अन्तिम दर्शन व पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी।

सैनिक के अंतिम संस्कार में कई नेता हुए शामिल

सैनिक के अंतिम संस्कार में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, पाली सांसद के प्रतिनिधि व निजी सहायक डी आर चौधरी, कार्यवाहक तहसीलदार प्रवीण चौधरी, सरपंच झीतड़ा दिलदार खां चौहान, सरपंच भाकरीवाला अमराराम बेनीवाल, सरपंच कलाली अशोक कुमार, सरपंच प्रतिनिधि निम्बली उर्रा ललित शर्मा, समाजसेवी पिन्टू ढाका, सैना के अधिकारी व सैनिक सहित कई जने मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)