मुंबई: जव्हार आदिवासी विकास परियोजना के तहत आने वाले 30 आदिवासी आश्रम स्कूलों में सीसीटीवी (CCTV) लगाए गए हैं, जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 17 हजार छात्र-छात्राएं अब सीसीटीवी निगरानी में रहेंगे। इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
दरअसल, वाड़ा, मोखाड़ा, जव्हार, विक्रमगढ़ के आदिवासी आश्रम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ कुछ घटनाएं हुई हैं। इन स्कूलों में शौचालयों की खराब स्थिति, जर्जर और जीर्ण-शीर्ण कक्षा, शिक्षकों की उपेक्षा है। ऐसी समस्याएं अखबारों की सुर्खियां बनती रहती थी। अब आश्रम स्कूलों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने सभी स्कूलों को सीसीटीवी की निगरानी में ला दिया है।
ये भी पढ़ें..बेखौफ बदमाशों ने थाना प्रभारी पर किया चाकू से हमला, हालत…
अभिभावकों का कहना है कि सीसीटीवी (CCTV) से छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर नजर रखने के साथ-साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जा सकती है कि वह तय समय के हिसाब से पढ़ा रहे हैं या नहीं और इससे छात्रों को फायदा होगा। इस आदिवासी विकास परियोजना को लोग सराह रहे है। लोगों का कहना है कि सरकारी आवासीय आश्रम विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगाना काफी बेहतर साबित होगा।
परियोजना अधिकारी विजय मोरे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आदिवासी आश्रम स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस योजना पर करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की निगरानी सीधे उच्च अधिकारी कर रहे हैं। इससे छात्रों की सुरक्षा के साथ ही स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता में भी काफी सुधार आएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)