Home देश Palamu: अनाज उतारने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मजदूर...

Palamu: अनाज उतारने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, प्रदर्शन

पलामू (Palamu): भारतीय खाद्य निगम, खाद्य संग्रह भंडार, डालटनगंज में अनाज उतारने के दौरान ट्रक से कुचलकर 35 वर्षीय ठेका मजदूर की मौत हो गयी। घटना के बाद साथी मजदूरों ने काम बंद कर दिया। लोडिंग-अनलोडिंग का काम बंद है। सभी कर्मचारी गोदाम परिसर में ही धरना दे रहे हैं, साथ ही मुआवजा समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।

मजदूर ईश्वरी यादव रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुट्टार का रहने वाला था। वह 2016 से एफसीआई में मजदूरी कर रहा था। एफसीआई कर्मियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह ठेका मजदूर ईश्वरी यादव गैंग नंबर-2 में अनाज उतार रहा था। बोरा उठाने के दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक (बीआर 15 जी 5904) ने उसे कुचल दिया। आनन-फानन में साथी मजदूर उसे एमआरएमसीएच ले गये, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गोदाम कर्मी आक्रोशित हो गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर नगर थाना पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया।

ठेकेदार के नहीं आने से आक्रोश

घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे एफसीआई मजदूरों ने ईश्वरी यादव के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, उनके एक आश्रित को सरकारी नौकरी, सभी कार्यरत मजदूरों के लिए बीमा आदि की मांग की। मजदूर संतोष यादव, प्रदीप यादव समेत करीब 33 मजदूर प्रदर्शन कर रहे थे। सभी मजदूर मां तारा ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधीन काम करते हैं। ठेकेदार संजय शर्मा के मौके पर न आने से श्रमिकों में भारी आक्रोश था।

ये भी पढ़ें..Ranchi: रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के चलते दो दिन तक बदला रहेगा रूट

‘मृतक आश्रितों की मदद की जाएगी’

कर्मियों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव के नाम उनके प्रतिनिधि रुद्र शुक्ला को आवेदन सौंपा है। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मंत्री प्रतिनिधि रुद्र शुक्ला ने कहा कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा। मृत मजदूर के आश्रितों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version