Home प्रदेश प्राचीन शिव मंदिर से लड्डू गोपाल का मुकुट और अष्टधातु की मूर्ति...

प्राचीन शिव मंदिर से लड्डू गोपाल का मुकुट और अष्टधातु की मूर्ति की चोरी, भक्तों में भारी आक्रोश

Palamu-Palamu-Theft-Ashtadhatu-idol

पलामूः राजस्थान के पलामू जिले के मेदिनीनगर के शिवाला घाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरी हो गई। इस मंदिर से अष्टधातु से बनी लड्डू गोपाल की मूर्ति (Theft Ashtadhatu idol) और भगवान विष्णु व देवी लक्ष्मी का मुकुट तथा कान का हिस्सा चोरी हो गया। अष्टधातु कीमत लाखों में बताई जा रही है। जबकि लड्डू गोपाल का मुकुट चांदी का था। सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और कई स्तरों पर जांच की। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। इसमें एक युवक चोरी करते नजर आ रहा है। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

इस घटना के बाद मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों ने चोरी में शामिल युवक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। मंदिर के पुजारी सुनील चौबे एवं केयरटेकर गणेश गिरी ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार की सुबह जब उन्होंने मंदिर का दरवाजा खोला तो देखा कि चोरी हो गयी है। लड्डू गोपाल की मूर्ति और भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी का मुकुट गायब है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि अष्टधातु की मूर्ति की कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थापना 1867 में हुई थी और करीब डेढ़ सौ साल तक लड्डू गोपाल की मूर्ति मंदिर में थी।

ये भी पढ़ें..UP Cabinet Decision: नोएडा की तर्ज पर होगा बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन, 15 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जानकारी मिली है कि कोयल नदी तट से शिव मंदिर में प्रवेश के लिए एक छोटा गेट है। इसी गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी करते समय चोर की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। उन्होंने अपना चेहरा रुमाल से बांध रखा है और जूते पहने नजर आ रहे हैं। सबसे पहले उसने लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति गायब कर दी। उसके बाद भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी के मुकुट एक-एक करके गायब हो गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version