Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPalak Tiwari ने गोवा में दिखाया अपना हॉट अंदाज, ट्रिप से शेयर...

Palak Tiwari ने गोवा में दिखाया अपना हॉट अंदाज, ट्रिप से शेयर की फोटोज्

Mumbai: अभिनेत्री Palak Tiwari इन दिनों गोवा में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। मौज मस्ती करते हुए पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज् भी शेयर की है जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर में वह पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री फ्लोर स्वीपिंग ट्यूब ड्रेस में अपनी खूबसूरत फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में पलक कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं और वह अपने दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं। कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री बगीचे में कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं।

शेयर की कातिलाना अंदाज में फोटो  

‘किसी का भाई किसी की जान’ की एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों गोवा में दोस्तों के साथ छुट्टियों के मजे ले रही हैं। पलक ने वहां से कातिलाना अदाओं से भरी तस्वीरें शेयर की हैं। कभी पूल में, तो कभी झूले पर बैठी नजर आ रही हैं। कातिलाना अंदाज से भरी पलक की ये फोटोज् लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।

palak-tiwari-goa-pics

पलक में दिखी मां की झलक 

पलक का ये हॉट अंदाज देखकर फैंस ने उनकी तुलना मां श्वेता तिवारी से की। लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर पलक को खूब प्यार दिया। स्टे ब्लेस्ड।’ एक्ट्रेस के लिए कई लोगों ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया है।

palak-tiwari-goa-trip

फोटो को कैप्शन दिया : गर्ल्स ट्रिप 

बता दें कि, Palak Tiwari ने साल 2023 में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी है, जो 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक थी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर और सतीश कौशिक भी हैं।

palak-tiwari-goa-trip

फिल्म “द वर्जिन ट्री” में नजर आएंगी पलक 

वह अगली बार Palak Tiwari साइंस-फिक्शन हॉरर-कॉमेडी फिल्म “द वर्जिन ट्री” में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने किया है। कहा जा रहा है कि, इस फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय, आसिफ खान और नवोदित बेयूनिक भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘Pushpa-2’ का नया पोस्टर जारी, ठीक 100 दिन बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी फिल्म

यह बताया गया कि, संजय एक आगामी फिल्म में भूत भगाने वाले की भूमिका निभाएंगे। संजय की बात करें तो वह जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ एक्शन फिल्म “केडी- द डेविल” में नजर आएंगे। इसमें ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें