Home दुनिया कंगाली के कगार पर पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस PIA, ईंधन के लिए...

कंगाली के कगार पर पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस PIA, ईंधन के लिए नहीं बचे पैसे

Pakistan-airlines-PIA

रावलपिंडीः आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) भी पतन के कगार पर पहुंच गया है। हालात ऐसे हैं कि उनके पास ईंधन के लिए भी पैसे नहीं हैं। वह बकाया रकम भी नहीं चुका पा रही है। पिछले 24 घंटों से यह ठीक से उड़ानें संचालित नहीं कर पा रहा है। घाटे में चल रही PIA को बुधवार को 16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कुछ उड़ानों में देरी की आशंका भी बढ़ गई है।

13 घरेलू उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं

खबरों की मुताबिक PIA को मंगलवार को 11 अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं। रिपोर्ट में PIA प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि दैनिक आधार पर PIA विमानों के लिए सीमित ईंधन आपूर्ति और परिचालन कारणों से उड़ानें रद्द कर दी गईं। कुछ उड़ानों के प्रस्थान को पुनर्निर्धारित किया गया है। घरेलू उड़ानों के अलावा, रद्द की गई कुछ उड़ानें दुबई, अबू धाबी, मस्कट, कुवैत और शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली थीं। PIA ने दावा किया कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें..Israel Gaza War: इजराइल का गाजा के अस्पताल पर भीषण हमला, 500 लोगों की मौत

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीआईए पर 743 अरब रुपये (करीब 2.5 अरब डॉलर) की देनदारियां हैं, जो उसकी कुल संपत्ति से पांच गुना ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर समय पर इमरजेंसी फंड नहीं दिया गया तो एयरलाइन की सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ेंगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बंद होने के कगार पर है। इसके साथ ही कहा था कि अगर आपातकालीन धन उपलब्ध नहीं कराया गया तो कुछ ही दिनों में उड़ान संचालन निलंबित किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version