पूर्व PM इमरान खान के करीबी नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, चुनाव आयोग को धमकी देने का आरोप

pti-leader-fawad-chaudhry
pti-leader-fawad-chaudhry

इस्लामाबादः आर्थिक व बिजली संकट जूझ से रहे पाकिस्तान में अब राजनीतिक संकट भी गहराता जा रहा है। पाकिस्तान चुनाव आयोग को धमकी देने के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी नेता फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है और देश भर में विरोध शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें..Latest Bridal Look: रेड की जगह अब पेस्टल कलर बन रहे दुल्हन की पहली पसंद, देखें इन एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक

मिली जानकारी के मुताबिक PTI नेता फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने बीते दिनों चुनाव आयोग को खुलेआम धमकी दी थी। उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार और पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ भी अपने भाषण में काफी भलाबुरा कहा था । उनके भाषण को चुनाव आयोग को धमकी करार दिया गया था। इस धमकी के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के कोहसर थाने में फवाद चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दरअसल फवाद चौधरी इमरान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। फवाद इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के सूचना मंत्री रह चुके हैं। इन स्थितियों में मुकदमा दर्ज होते ही मान लिया गया था कि पाकिस्तान सरकार जल्द ही फवाद चौधरी को गिरफ्तार कर लेगी। बताया जा रहा है कि फवाद को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है। उधर फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं का आक्रोश मुखर होने लगा है।

सोशल मीडिया में रिलीज फवाद चौधरी ट्रेंड कराया जा रहा है। इमरान खान समर्थकों ने तत्काल फवाज चौधरी को रिहा न किये जाने पर पूरे पाकिस्तान में आंदोलन करने का एलान किया है। लाहौर सहित जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)