नई दिल्लीः पाकिस्तान के ‘प्रधानमंत्री इमरान खान’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि, इस वीडियो में ना तो वो भाषण दे रहे हैं और ना ही कोई मीटिंग कर रहे हैं। बल्कि, एक ‘रिक्शे’ पर घूमते नजर आ रहे हैं। तो आइए, जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि देखो रिक्शे पर इमरान खान घूम रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला पाकिस्तान के सियालकोट का है। एक शख्स अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था तभी उसकी नजर एक रिक्शे पर पड़ी। रिक्शे में बैठा शख्स उसे पाक पीएम इमरान खान लगा। उसने तुरंत वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पाक पीएम इमरान खान रिक्शे में बैठे हैं।
यह भी पढ़ेंः-पत्रकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा-गुप्त सूचनाएं लीक करना ‘देशभक्ति’ का कार्य नही
ये है वायरल वीडियो की सच्चाई अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो धीरे-धीरे वायरल हो रहा है। लेकिन, आपको बता दें कि वायरल वीडियो में जो शख्स रिक्शे में बैठा है वह पाक पीएम इमरान खान नहीं है। बल्कि, उसकी शक्ल और कद-काठी इमरान खान से मिलती है।
Imran Khan Spotted Riding On A Rickshaw In Sialkot!#ImranKhan pic.twitter.com/YMvqysrm05
— Parhlo (@parhlo) January 18, 2021