Pakistan Petrol Price: पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोगों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। एक तो जनता पहले से ही बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान है। ऊपर से सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने गुरुवार देर रात पेट्रोल और डीजल की कीमत में 14 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी।
वित्त विभाग ने इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तानी वित्त विभाग के हवाले से कहा गया है कि अब पेट्रोल की कीमत 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत 18.44 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएगी। एक लीटर पेट्रोल की कीमत 305.36 रुपये और एचएसडी की कीमत 311.84 रुपये होगी। इससे पहले 1 अगस्त को पेट्रोल की कीमत में 19.95 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 19.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 16 अगस्त को पेट्रोल की कीमत में 17.50 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
ये भी पढ़ें..लोगों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष आपके द्वार योजना, स्टूडेंट्स ने किया बेहतर…
पाकिस्तान में गिरती रुपये की वैल्यू
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाकिस्तान की मुद्रा पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा है। जब से नई कार्यवाहक सरकार ने कार्यभार संभाला है, पाकिस्तानी रुपये में 15 रुपये की गिरावट आई है। वर्तमान में एक डॉलर 306 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। गिरते रुपये की वजह से पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से तेल खरीदना मुश्किल हो रहा है। अभी तक पाकिस्तान को आईएमएफ से तीन अरब डॉलर का कर्ज भी नहीं मिला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)