Home जम्मू कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की नापाक साजिश विफल, हथियारों से लैस आतंकी भागने...

घाटी में पाकिस्तान की नापाक साजिश विफल, हथियारों से लैस आतंकी भागने पर हुए मजबूर

पुंछः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही एक घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। सीमा पर सर्तक सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे हथियारों से लैस आतंकियों को वापस भागने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल सेना ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना को समाप्त करने के लिए तलाशी शुरू की है।

ये भी पढ़ें..Coronavirus Updates: भारत में बीते दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमण के दोगुने मरीज मिले

सेना ने बयान में कहा कि मंगलवार देररात पुंछ जिले के पूनच सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया गया, जिसे सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। बुधवार सुबह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
सेना के सूत्रों ने कहा कि सशस्त्र आतंकियों के एक समूह ने पूनच में खारी के सामान्य क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। इनको एंटी इन्फ्ल्ट्रेशन ग्रिड ने देखा। इसके बाद आगे के क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने कार्रवाई की और घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।

गौरतबल है कि पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया। मौके से एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 200 एके कारतूस, तीन पिस्तौल, चार पिस्तौल की मैगजीन और चार हथगोले बरामद किए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version