Home दुनिया इमरान खान ने फिर नवजोत सिद्धू की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा…

इमरान खान ने फिर नवजोत सिद्धू की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा…

इस्लामाबादः पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने भारत के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर तारीफ की है। करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने में सिद्धू की भूमिका के लिए उनकी सराहना की गई है। भारत के पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम का संदर्भ kartarpurcorridor.com वेबसाइट पर साझा किया गया है। इसमें कहा गया था कि करतारपुर गलियारे का विचार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू के साथ साझा किया था।

ये भी पढ़ें..काॅमेडियन वीर दास पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं-ऐसे अपराधियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

2018 में सुर्खियों में आए थे सिद्धू

गौरतलब है कि सिद्धू 2018 में तब सुर्खियों में आए थे, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने इस्लामाबाद गए थे। kartarpurcorridor.com पर कहा गया है कि यह आइडिया भारतीय दिग्गज सिख क्रिकेटर सरदार नवजोत सिंह सिद्धू के साथ साझा किया गया था, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। 28 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के ग्राउंड समारोह में शामिल हुए थे। पाकिस्तान ने ऐसे समय में सिद्धू की तारीफ की है जब भारत सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर खोलने का निर्णय किया है।

कोरोना के चलते बंद था करतारपुर कॉरिडोर

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर को बुधवार से फिर से खोल दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यह 4.7 किलोमीटर लंबा गलियारा वीजा मुक्त है, जो भारतीय सीमा को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है। यह 2019 में शुरू हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version