पेशावरः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बरखान में रविवार को एक प्रमुख बाजार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस शक्तिशाली विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई। इस धमाके में 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस विस्फोट की अभी तक किसी भी संगठन या समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बरखान के उपायुक्त अब्दुल्ला खोसो ने विस्फोट और मृतकों एवं घायलों की संख्या की पुष्टि की है।
खोसो के मुताबिक धमाका राखनी बाजार इलाके में मोटरसाइकिल खडी थी। जिसमें इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगा हुआ था। इसी बाइक में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था। बरखान थाने के एसएचओ सज्जाद अफजल ने कहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अब्दुल हमीद ने भी मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है और कहा कि 14 घायलों को राखनी अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें..PM मोदी ने Mann Ki Baat में कहा- वोकल फॉर…
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने मुल्क से आतंकियों के पूर्ण उन्मूलन के लिए प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकी अपने मकसद को पूरा करने के लिए लगातार ऐसे हमले कर रहे हैं। सरकार राज्य विरोधी तत्वों को सफल नहीं होने देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)