Pakistan: असेंबली भंग होने के बाद विपक्षी नेताओं ने की शहबाज से बात, इमरान से मिलीं बुशरा

0
37

 

Another forgery-cheating case registered against Imran Khan and wife Bushra Bibi

इस्लामाबादः पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को साल के अंत तक आम चुनाव कराने के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किए जाने पर विपक्ष के नेता के साथ औपचारिक बातचीत की। भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पहली बार अपनी पत्नी बुशरा बीबी से उच्च सुरक्षा वाली अटक जेल में मुलाकात की। यह जानकारी उनके वकील ने दी।

हालांकि, देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक शाहबाज प्रधानमंत्री पद पर काम करते रहेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने तय समय से तीन दिन पहले बुधवार रात को औपचारिक रूप से नेशनल असेंबली को भंग कर दिया।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त को ख़त्म होना था। यदि प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता किसी नाम पर सहमत नहीं होते हैं, तो मामला नेशनल असेंबली के अध्यक्ष द्वारा गठित समिति को भेजा जाएगा। समिति तीन दिन के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम तय करेगी। अगर कमेटी भी किसी फैसले पर नहीं पहुंचती है तो पाकिस्तान चुनाव आयोग सरकार और विपक्ष की ओर से प्रस्तावित नामों में से किसी एक को चुनेगा।

यह भी पढ़ेंः-युवती को डरा धमकाकर की शादी फिर कराया धर्मपरिवर्तन, 13 लोगों पर केस दर्ज

इमरान खान के वकील नईम हैदर पंजुथा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश में कहा कि उनकी पत्नी ने जेल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष से मुलाकात की जो लगभग आधे घंटे तक चली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)