Home दुनिया आतंकी सईद के घर के बाहर विस्फोट मामले में पाकिस्तान ने भारत...

आतंकी सईद के घर के बाहर विस्फोट मामले में पाकिस्तान ने भारत पर लगाए आरोप

इस्लामाबादः पाकिस्तान में आतंक को संरक्षण देने वाले आतंकवादी हाफिज सईद के घर के सामने बम विस्फोट के मामले में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसुफ ने भारत पर अनर्गल आरोप लगाया है। युसुफ का आरोप है कि हमले का मास्टर माइंड एक भारतीय है और उसके रॉ से संबंध हैं। 23 जून को हुए इस हमले के साथ कई साइबर हमले भी किए गए। मोईद युसुफ ने कहा कि साइबर हमले हमारी जांच में बाधा डालने और सबूत मिटाने के लिए किए गए थे।

हालांकि पाकिस्तान के कट्टरपंथी और आतंकी सरगना सरकारों को भी अपने इशारे पर नचाते रहे हैं। आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटे रहने वाला पाकिस्तान अब ड्रोन को अपनी नापाक कोशिशों में शमिल कर चुका है। हाल ही में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के कार्यालय के ऊपर ड्रोन के मंडराने की खबर आई थी।

यह भी पढ़ेंः-पुलिस को मिली सफलता, RJD नेता दीपक यादव की हत्या का मास्टर माइंड गिरफ्तार

भारत ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था जिसे पाकिस्तान ने नकार दिया। जम्मू में बम विस्फोट के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने के बाद भारत दुनिया की इस सबसे बड़ी पंचायत में इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग की सुरक्षा का मुद्दा भी आने वाले दिनों में उठा सकता है।

Exit mobile version