खेल Featured

PAK vs AFG T20: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीता अंतरराष्ट्रीय मैच

pak-vs-afg-t20
pak-vs-afg-t20 शारजाहः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट के मामूली अंतर से हराया था। शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम कप्तान बाबर आजम सहित पांच बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी थी। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अफगानी गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 92 रन ही बना पाए। अफगानिस्ता के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाज के आगे पाकिस्तान की पारी ने कभी भी गति नहीं पकड़ी और वे नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। ये भी पढ़ें..वॉर्नर को IPL 2023 सीजन में खुद को करना होगा साबित, बोले शेन वॉटसन पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम (18), पदार्पण कर रहे सईम अयूब (17) और तैयब ताहिर (16) ही बल्ले से कुछ संघर्ष कर सके। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए । पाकिस्तान द्वारा मिले 93 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मोहम्मद नबी ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर अफगानिस्तान को पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दिलाई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 रन बनाए। इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) और रहमानुल्लाह गुरबाज (16) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। पाकिस्तान की तरफ से इंशानुल्लाह ने 2 व इमाद वसीम और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिया। उधर पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "इस जीत की खुशी काफी बड़ी है, क्योंकि हम हमेशा उनके खिलाफ छोटे अंतर से हारे हैं। अफगानिस्तान का रंग पहनना और जीत में टीम का नेतृत्व करना एक गर्व की उपलब्धि है। हमें विकेट का कभी पता नहीं चलता। लेकिन हमारी मानसिकता पिच के अनुसार खुद को समायोजित करने की थी।" दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच रविवार और सोमवार को खेले जाएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)